जुलाना। जुलाना के पौली गांव के प्राथमिक स्कूल में एक जेबीटी अध्यापक ने कक्षा चार की आठ वर्षीय छात्रा को ऐसी सजा दी कि उसकी टांग टूट गई। दरअसल, जब उसे नींद की झपकी आई तो गुस्साए अध्यापक ने उसे मुर्गा बनाते हुए पीठ पर दो-तीन बच्चे बैठा दिए। उनके वजन से राखी नीचे गिर गई और उसका पैर टूट गई। मामला वीरवार का है। छात्रा को पीजीआइ रेफर किया गया है।
हुआ यूं कि वीरवार को पौली गांव के प्राथमिक स्कूल में जेबीटी अध्यापक संजय जब पढ़ा रहे थे। इसी दौरान आठ वर्षीय छात्रा राखी को झपकी आ गई। गुस्से में टीचर ने उसे मुर्गा बनाते हुए पीठ पर दो-तीन बच्चे बैठा दिए। उनके वजन से राखी नीचे गिर गई और उसका पैर टूट गई। टांग टूटते ही छात्रा चिल्लाई तो बच्चे भी डर गए। घबराए टीचर ने तुरंत चपरासी को बुलाया और वह राखी को घर छोड़ आया। परिजनों ने राखी को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया। डाक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआइ में रेफर कर दिया। अध्यापक की करतूत से परिजनों में गुस्सा बना हुआ है। उन्होंने आरोपित अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।