सोशल मीडिया के लाइव कार्यक्रम के द्वारा मनाया अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन डे


नोएडा। राजेश शर्मा। अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन डे के अवसर पर रविवार को एचसीएल फाउंडेशन के तहत चल रहे उदय परियोजना के अंतर्गत चेतना संस्था ने सोशल मीडिया के लाइव सेशन के माध्यम से लॉकडाउन के समय बच्चो को होने वाली परेशानी एवम अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस चर्चा में एचसीएल फाउंडेशन की डिरेक्टर निधि पुंडीर,निमिषा श्रीवास्तव(प्रोग्राम डायरेक्टर) कॉउंसिल ऑफ सिक्योर जस्टिस, रश्मी साहनी,मनोज फ्रीलांसर,अमित डे डिवाइस बुक प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता के साथ चेतना संस्था की टीम लगातार लाइव जुड़ी रही। और इस लाॅकडाउन में बच्चो की समस्या, उनकी सुरक्षा एवमं समाधान पर ही प्रभावशाली तरीके से चर्चा की गई। इसके साथ ही चेतना संस्था के कार्यकर्ताओं ने लाइव आकर इस लाॅकडाउन में बच्चो के साथ कैसे जुड़े रहने का अनुभव एवम उनके द्वारा बनाई जा रही शिक्षा सामग्री भी लोगो से साझा किया। चेतना संस्था स्लम एवं कम्युनिटी तथा सड़क एवमं कामकाज़ी बच्चो को शिक्षा के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य के लिए नोएडा, लखनऊ दिल्ली के साथ अन्य कई शहरों में कार्यरत है। एचसीएल फाउंडेशन से निधि ने बच्चो एवम कम्युनिटी के लिए किए जा रहे अपने संस्था के प्रयासों को साझा किया और साथ ही उन्होंने 1098 नंबर के माध्यम से सभी बच्चो की सहायता करने के लिए बताया। उन्होंने ये भी सुनिचित किया कि एचसीएल फाउंडेशन पूर्ण रूप से बच्चो की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए चेतना संस्था जैसी संस्थाओं के प्रयास से काम कर रही है। जिससे इस लॉकडाउन की स्थिति में भी बच्चो से संपर्क बना हुआ है। उन्होंने लाइव मैसेज के द्वारा सभी लोगो से निवेदन किया की घर मे रहे और सुरक्षित रहे। इस प्रकार निमिषा श्रीवास्तव ने भी चेतना के इस प्रयासो की सहराना की तथा सरकार एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के विचारों और निर्देशो को भी सभी से साझा किया ताकि बच्चो एवम आम लोगो तक सभी जानकरी पहुँच सके। लाइव चर्चा के दौरान चेतना संस्था के कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं ने दिल्ली, नोएडा एवं लखनऊ से भी जुड़कर बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यो जैसे लाॅकडाउन में भी कैसे बच्चो से बोर्डकॉस्ट एव फ़ोन के माध्यम से संपर्क एवम अन्य प्रयासों को सभी के सामने साझा किया। इस अवसर पर मनोज के द्वारा दर्शकों एवमं बच्चो के मनोबल को बढ़ाने हेतु सुंदर प्रेणादायक गीत भी लाइव प्रस्तुत किया गया। इसके साथ कुछ बच्चो की वीडियो के माध्यम लॉकडाउन से होने वाली परेशानी तथा उनके कम्युनिटी की इस्थिति को दर्शया गया। लाइव कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी प्रतिभागियों ने दो घंटे के दौरान अपने अपने विचारों को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया और साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी दर्शकों से निवेदन किया। अंत मे इस लाइव कार्यक्रम के माध्यम से चेतना संस्था के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने निधि पुंडीर एवं अन्य प्रतिभागियों के साथ अपनी चेतना टीम के सभी कार्यकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन दिवस की शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद दिया।