व्यापारियों की मांगों पर जिलाधिकारी ने अपनाया सकारात्मक रूख- नरेश कुच्छल


-बाजार खोलने व साप्ताहिक बंदी के दिन में परिवर्तन की मांग पर मिला आश्वासन
नोएडा।राजेश शर्मा । व्यापारियों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। बाजार बंद नहीं होंगे उन्हें खोला जाएगा। शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी की जगह मंगलवार को बाजार बंद हो इस पर विचार जाएगा किया जा रहा है। नई व्यवस्था किस प्रकार की होगी इस पर सभी विभागों से बातचीत कर एक राय बनाई जाएगी। यह आश्वासन जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने उप्र व्यापार प्रतिनिधि मंडल को दिया। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा।
उप्र व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि तय निती के तहत गुरुवार को प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकत की। उनसे बाजार खोलने , कंटेन्मेंट जोन का निर्धारण करने व साप्ताहित बंदी को लेकर बातचीत की गई। व्यापारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि जो भी उनकी तरफ से व्यापारियों के हित में फैसला लिया जाएगा उसे मंजूर किया जाएगा। साथ ही नई व्यवस्था के तहत वह एक जून से अपना कार्य प्रारंभ करेंगे। इस दौरान मांगों के अनुसार जिलाधिकारी ने बाजार खोलने, साप्ताहिक बंदी की शनिवार व रविवार की बजाए मंगलवार करने व कंटेन्मेंट जोन का पूर्ननिर्धारण करने की बात कहीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बाजार और बनाए गए कंटेन्मेंट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही अगला कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनके साथ रामोतार , दिनेश महावर, राजकुमार गोयल पियूष वालिया आदि व्यापारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Popular posts